संविधान दिवस पर महाविद्यालय में हुआ विविध कार्यक्रमों का आयोजन

हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान अभियान के अंतर्गत विविध आयोजन संपन्न

संविधान दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली 

रहली - शासकीय पी जी कॉलेज रहली में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुपालन में आज संविधान दिवस के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का  आयोजन किया गया। जिसमे छात्र छात्राओं को संविधान के महत्व को बताने और उसके प्रति सद्भाव विकसित करने के उद्देश्य को बताया गया। इन कार्यक्रमों में पोस्टर निर्माण, प्रश्न मंच,जन जागरूकता रैली, मानव श्रृंखला, नाटक और संविधान के विविध पक्षों पर चर्चा का आयोजन किया गया। इन विविध कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


          कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ भीमराव अंबेडकर और सागर के प्रसिद्ध शिक्षा के अग्रदूत डॉ सर हरिसिंह गौर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. ए. के. जैन ने इन महान विभूतियां के व्यक्तित्व और संविधान दिवस के महत्व पर अपने विचार रखें । साथ ही प्राचार्य ने सदन में उपस्थित सभी शिक्षक जनों और छात्र-छात्राओं को संविधान के अनुपालन की शपथ भी दिलाई।

           इस कार्यक्रम की प्रभारी डॉ. माधुरी सिंह ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया और उसकी वर्तमान में आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की सफलता में सभी शिक्षकों का समन्वित प्रयास रहा साथ ही मार्गदर्शक के तौर पर प्राचार्य की महती भूमिका रही। इस आयोजन में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की टीम भी सहभागी रही और उन्होंने भी अपने सहयोग से कार्यक्रम को रोचक बनाया। जन जागरूकता रैली का नेतृत्व NSS  प्रभारी सुषमा चौरसिया ने किया , मंच संचालन डॉ पवन कुमार शर्मा ने किया।

           कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ रुचि राठौर, संदीप सेन,डॉ मनोज जैन, हरिश्चंद चौरसिया,डॉ राजू सेन, डॉ नारायण अहिरवार, मेघा श्रीवास्तव, शीतल मिश्रा,डॉ स्वपना सराफ, नेहा जैन, पूजा गुप्ता, शुभ्रा अवस्थी, आत्माराम दुबे,सोमपाल कुर्मी, सत्येंद्र जोगी ,शैलेश सेधिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने