यात्री बस टिकिटोरिया के पास पलटी, साथ यात्री सुरक्षित
Rnews24 रहली। बलेह से रहली आने वाली कुरैसी यात्री बस तेज रफ़्तार में ऑटो रिक्सा को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर टिकिटोरिया के पास कासल पिपरिया रोड पर पलट गई, और मिट्टी के ढेर पर पर जाकर सध गई,
बस पलटते ही यात्रियों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग दौड़े और फसे हुए यात्रियों को बाहर निकला, सूचना मिलते ही पुलिस वा एम्बुलेंस मौके पर पहुंची सभी घायल यात्रियों को सरकारी अस्पताल भेजा गया, प्रत्यक्षदर्शी परसु प्रजापति ठेकेदार ने बताया की बस बहुत रफ़्तार में थी और पलटने के बाद चालक भाग गया बस में करीब 50 यात्री सवार थे जिनमें करीब 20 से 30 घायल हुए है, गनीमत रही कोई जन हानि नहीं हुई।