*पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने विधानसभा क्षेत्र में वितरित की भगवन श्री गणेश की 4 हजार प्रतिमाएं।*

*आज से जय गणेश के जयकारे से गूंजेंगे घर आंगन गलियां और चौवरे।*


रहली - गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ,और एक वर्ष बीत जाने के बाद रिद्धि सिद्धि के दाता प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं आज गणेश चतुर्थी के दिन जगह जगह स्थापना हो रही है।भगवान गणेश की प्रतिमाओं को लोग अलग-अलग कलाओं में विराजित करते हैं।देश में गणेश चतुर्थी पर्व का मुख्य केंद्र महाराष्ट्र होता हैं जहां बहुत बड़े और विशाल काय पंडालों में गणपति बप्पा को विराजित किया जाता है।मध्यप्रदेश में भी उतने ही हर्षोल्लास से इस पर्व को लोग मनाते है।

भगवान श्री गणेश के अनन्य भक्त और मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और रहली विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक गोपाल भार्गव लगातार 8 वर्षों से अपने क्षेत्र के लोगों के लिए भगवान गणेश जी की प्रतिमाओं का वितरण करते आ रहे हैं।



इस वर्ष भी पूरे विधानसभा क्षेत्र में 4000 प्रतिमाएं वितरित की है एवं रहली में लगभग 2100 प्रतिमाएं जिनमे 1800 प्रतिमाएं बच्चो और वयस्कों को एवं 300 प्रतिमाएं आकार में बड़ी समितियों को वितरित की गई हैं साथ ही पूजन की सामग्री का लिफाफा जिसमे स्थापना की विधि एवं 21 रुपए की दक्षिणा शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने