खाखी एक बार फिर हुई शर्मसार उच्चतम न्यायालय की गाइडलाइन की उड़ाई धज्जियां
Rnews24:मध्यप्रदेश में खाकी वर्दी का रोब तेरह मई की रात थाना कैंट में देखने मिला जब एक अकेली महिला को रात 9:00 बजे उच्चतम न्यायालय की गाइडलाइन के बाद भी थाना कैंट पुलिस ने बकायदा पुरुष आरक्षक के माध्यम से बुलाया और आवेदिका होने के बावजूद भी अपराधियों जैसा व्यवहार किया पीड़ित महिला के साथ कैंट थाना प्रभारी ने चैंबर में जिस तरह की अभद्रता की और अपमान किया उसके बाद यही कहा जा सकता है कि मध्य प्रदेश की पुलिस नई सम्मान की बात तो करती है परंतु जब मामला नारी की सम्मान का होता है तो अपना असली रूप दिखा देती है
ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें आवेदिका ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपते हुए थाना कैंट खेती रविंद्र चौहान के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई वीडियो तुम महिला ने अपने शिकायत पत्र में टीआई कैंट के द्वारा बोले गए अभद्र शब्दों की जानकारी देते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है पीड़ित महिला ने पुलिस महानिदेशक और आईजी सागर रेंज को भी अपना शिकायत आवेदन भेजा है पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जब पीड़ित महिला से बात की गई तो उनका कहना है कि जो अभद्र भाषा टी के द्वारा बोली गई है उसे मैं सार्वजनिक कह पाने में भी असमर्थ हूं।
रात करीब 9:30 बजे कि यह घटना न केवल कैंट थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है बल्कि शहर में भी थाना कैंट की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं आमतौर पर खाकी वर्दी मानव समाज की सेवा के लिए पहचान रखती है परंतु वर्तमान में पुलिस प्रशासन नियमों के परे कार्य कर रहा है
वाईट - पीड़ित महिला