सागर में सिलवानी हाईवे पर बस और डंपर की भिड़ंत:ओवरटेक करने में हुआ हादसा, 15 से अधिक यात्री घायल, ड्राइवर स्टेरिंग में फंसा
Rnews24 सागर-सिलवानी स्टेट हाईवे पर सोमवार रात तेज रफ्तार डंपर और यात्री बस की भिड़ंत हो गई। आमने-सामने की भीषण टक्कर में बस में सवार 15 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। वहीं बस ड्राइवर स्टेरिंग में फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ड्राइवर को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में ड्राइवर को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार राधा ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 15 पीए 0197 सोमवार रात सागर से बेरखेड़ी गोसाई जा रही थी। तभी जैसीनगर में वंदना भवन के पास सिलवानी स्टेट हाईवे पर कार को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे डंपर से बस की भिड़ंत हो गई। टक्कर में बस के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। वहीं 15 से अधिक यात्री घायल हुए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़े और बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। बस ड्राइवर स्टेरिंग में फंस गया। सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को जैसीनगर अस्पताल भेजा गया। घायलों में महिला, बच्चों समेत पुरुष शामिल हैं।
जेसीबी की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला
दुर्घटना में बस ड्राइवर स्टेरिंग में फंस गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से बस की बॉडी को खींचा और ड्राइवर शिवराज को बाहर निकाला। ड्राइवर की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घायल यात्री मुन्नालाल ने बताया कि बस सागर से आ रही थी। बस में करीब 40 सवारियां थी। जिसमें महिला और बच्चे भी थे। जैसीनगर में वंदना भवन के पास बस और डंपर की टक्कर हो गई। दुर्घटना में 15 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही एसडीएम रोहित वर्मा, तहसीलदार सुनील बाल्मीकि मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल रवाना कराया।